दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दबंगों ने एक दलित परिवार के घर धावा बोला और दो बच्चों सहित चार लोगों को जिंदा जला दिया. इस मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात कर रिपोर्ट मांगी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना फरीदाबाद के गांव सुनपेड में हुई. आरोपियों ने एक दलित परिवार के घर पर अचानक हमला बोला. पहले उनकी पिटाई की और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से दोनों बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों के माता-पिता ने उनकी मौत की पुष्टि की है. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंच गई है.
सीएम ने किया 10 लाख मुआवजा देने का ऐलान
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घटना की निंदा की है. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही अधिकारियों को इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.
Strongly condemning incident taken place in Sunped,Faridabad -announced 10lakh interim financial assistance to members of bereaved families.
— Manohar Lal Khattar (@mlkhattar) October 20, 2015
Have also directed law enforcement agencies to find & take strict action against the accused in the shocking incident in Faridabad.
— Manohar Lal Khattar (@mlkhattar) October 20, 2015
गृह मंत्री ने CM से की बात, मांगी रिपोर्टबताया जा रहा है कि वारदात में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.