हरियाणा के जींद में एक सरकारी स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. छात्राओं ने आरोप लगाया था कि प्रिंसिपल अपने रूम में छेड़छाड़ करता था. इस संबंध में छात्राओं ने जिला प्रशासन, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम 5 पेज का पत्र भी लिखा था. इसके बाद जींद प्रशासन ने जांच कमेटी बनाई थी. इसकी रिपोर्ट आने के बाद प्रिंसिपल पर कार्रवाई की गई है.
दरअसल, जींद जिले में राजकीय स्कूल की छात्राओं ने महिला आयोग दिल्ली, राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम 5 पेज का पत्र लिखा था. इसमें छात्राओं ने खुलासा किया था कि स्कूल का प्रिंसिपल करतार सिंह अपने रूम में बुलाकर उनके साथ गंदी हरकतें करता है. उनके साथ छेड़छाड़ करता है.
छात्राओं ने बताया था कि प्रिंसिपल ने अपने कार्यालय में काले शीशे का दरवाजा लगाया हुआ है. इसमें अंदर से बाहर की तरफ सब दिखता है. मगर, बाहर से अंदर कुछ नहीं दिखता. यहां छात्राओं को बुलाकर प्रिंसिपल अश्लील बातें और छेड़छाड़ करता है.
छात्राओं ने भी बताया था कि प्रिंसिपल छात्राओं को किसी न किसी बहाने से अपने कार्यालय में बुलाता है. अपनी कुर्सी के पास खड़ा रखता है. गंदी बात करता है. गलत इरादे से छूता है और पास करने का लालच देता है. इस शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया.
प्रशासन ने जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया. DEO ने जब छात्राओं से बात की तो वो प्रिंसिपल की हरकतें बताते हुए आंसू नहीं रोक पाईं. जिला स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है.
शिक्षा अधिकारी अब मामले की उच्च स्तरीय जांच के पक्ष में हैं. इस बारे में जींद के डीसी का कहना है कि चिट्ठी मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है.