scorecardresearch
 

सड़क पर बने घर में घुसी कार, धमाके की आवाज सुन उठा परिवार, मंजर देख उड़ गए होश

करनाल में अनमोल गार्डन के पास सड़क बनाने का काम चल रहा है. एक मकान सड़क के बीचों-बीच है, जो कि लीगल है. मगर, मकान खाली करवाने के लिए बोला गया है. ताकि वहां से सड़क आगे जा सके. इसके लिए प्रशासन की तरफ से परिवार को दूसरे स्थान पर जगह दी गई है. रविवार तड़के करीब 3.30 बजे पानीपत नंबर की ग्रैंड विटारा गाड़ी उसी घर में दीवार को तोड़ती हुई जा घुसी.

Advertisement
X
सड़क पर बने घर में घुसी ग्रैंड विटारा.
सड़क पर बने घर में घुसी ग्रैंड विटारा.

हरियाणा के करनाल में अनमोल गार्डन के पास हादसा हो गया. सड़क के बीचों-बीच बने एक मकान की दीवार तोड़ती हुई एक गाड़ी घर में जा घुसी. इससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, यहां सड़क बनाने का काम चल रहा है. एक मकान सड़क के बीचों-बीच है, जो कि लीगल है. मगर, मकान खाली करवाने के लिए बोला गया है. ताकि वहां से सड़क आगे जा सके. इसके लिए प्रशासन की तरफ से परिवार को दूसरे स्थान पर जगह दी गई है. 

यह भी पढ़ें: इंगेजमेंट के लिए लहंगा बुक करने गई थी लड़की, रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत

रविवार तड़के करीब 3.30 बजे पानीपत नंबर की ग्रैंड विटारा गाड़ी उसी घर में दीवार को तोड़ती हुई जा घुसी. जब परिवार के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी और बाहर आकर देखा तो गाड़ी दीवार में घुसी हुई देखी. 

Grand Vitara rams into house

यह भी पढ़ें: झांसी में घने कोहरे के बीच दो जगहों पर भीषण रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत, छह घायल

परिवार ने गाड़ी चालक को बाहर निकाला और उसके फोन से उसके रिश्तेदारों को फोन किया. इसके बाद लोग आए और चालक को फर्स्ट एड के लिए अस्पताल लेकर गए. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोड एक्सीडेंट में गर्भवती महिला और मासूम की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग

पुलिस का कहना है कि जिस जगह ये हादसा हुआ, वहां एक सड़क बन रही है. चालक ने उसी सड़क पर गाड़ी चला रहा था. गाड़ी दीवार में जा घुसी. इसके चलते ये हादसा हुआ. गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करके आगे की कार्रवाई करेगी.

(करनाल से कमलदीप की रिपोर्ट)
Live TV

Advertisement
Advertisement