शादी के 9 दिन पहले सगाई तोड़ने के लिए दूल्हे पर 75 पैसे का जुर्माना लागाया गया है. हरियाणा के फतेहाबाद में पंचायत का आदेश है कि दूल्हे को यह रकम स्थानीय गौशाला को चुकानी होगी.
पुलिस ने बताया कि फतेहाबाद के रतिया की रहने वाली मानसी की शादी पंजाब में मनसा के संजीव कुमार से तय की गई थी. 22 अप्रैल को दोनों की शादी होनी थी.
दुल्हन के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शादी की सारी तैयारी कर ली थी और निमंत्रण पत्र भी बांट दिए गए थे. लेकिन शादी से चंद दिनों पहले दूल्हे की ओर से दहेज में कार और कुछ कीमती चीजों की मांग की गई. जब उन्होंने दहेज देने से मना कर दिया तो दूल्हे ने शादी तोड़ दी .
हालांकि दूल्हे के परिवारवालों ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि लड़के और लड़की ने खुद शादी तोड़ने का फैसला किया था.