गुड़गांव में एक 27 वर्षीय युवती ने अपने सगे भाई पर बलात्कार का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि उसका सगा भाई उसके साथ पिछले कई सालों से दुष्कर्म कर रहा है.
एफआईआर में पाड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका भाई उसके साथ 2005 से रेप कर रहा है जब वह 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. पीड़िता का कहना है भाई अपनी शादी के बाद भी उसके साथ ये घिनौना काम करता रहा. यहां तक कि इस बात की जानकारी उसकी मां को भी थी.
पीड़िता भारत सरकार के एक मंत्रालय में काम करती है. जबकि आरोपी भाई एक बड़े अस्पताल में जूनियर डॉक्टर है.
मानेसर थाने में मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर बलात्कार, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है.