दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक 17 साल की लड़की ने अपने ही पिता और चाचा पर रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये मामला तब प्रकाश में आया जब एक प्राइवेट स्कूल के बारहवीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की ने गुरुवार को चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) पर फोन कर ये जानकारी दी कि उसके पिता और चाचा पिछले तीन साल से उसका रेप कर रहे हैं. पीड़ित लड़की का पिता एक सरकारी स्कूल में टीचर है तो वहीं उसका चाचा गुड़गांव में एक प्राइवेट बैंक के मैनेजर है.
पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की का पिता और चाचा अक्सर शराब पीकर उसका रेप करते थे. ये सब साल 2009 में शुरू हुआ था जब उसके चाचा ने घर में अकेले होने का फायदा उठा कर उसका रेप किया था. इसके कुछ दिनों बाद ही पीड़ित लड़की के पिता ने भी इसका रेप करना शुरू कर दिया. लड़की ने साल 2011 में अपनी मां को इस बारे में बताया. लेकिन उल्टा उसे प्रताड़ित किया गया और चुप रहने की सलाह दी गई.
आखिरकार जब पीड़ित लड़की को किसी का साथ नहीं मिला तो उसने चाइल्डलाइन की मदद ली. मामला सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.