दिल्ली से सटे गुड़गांव में गुरुवार की रात जो भी गाड़ियां लेकर सड़कों पर उतरा, वो सुबह तक अपने घर पहुंचना तो दूर, कुछ मीटर की दूरी भी तय नहीं कर सका. यहां हुई भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरा सो भरा, लेकिन 10 किलोमीटर तक ऐसा लंबा जाम लगा कि 16 घंटों तक लोग इसमें फंसे के फंसे रह गए. बीते इन घंटों में गुड़गांव को लेकर जानें ये 10 अपडेट.
1. गुड़गांव पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कृपया गुड़गांव आने से बचे क्योंकि यहां महाजाम लगा हुआ है.
2. सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और हुडा सिटी सेंटर पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.
3. हालात ये हैं कि कार एक घंटे में सिर्फ एक किलोमीटर ही चल पा रही है. एनएच 8 पर भी पानी काफी भर गया है.
4. शुक्रवार को तड़के एक बजे से पानी का स्तर बढ़ना शुरू हो गया. इससे डरे और फंसे हुए लोगों ने वहां से निकलने के लिए दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे का डिवाइडर उखाड़ा.
5. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने 29 और 30 जुलाई को स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है. हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी ने आपातकालीन बैठक बुलाई है.
6. गुड़गांव पुलिस कमिश्नर के मुताबिक लोगों की मदद के लिए पूरे जिले की फोर्स सड़कों पर उतर आई है.
7. जलभराव की वजह से एनएच 8 बाधित है जिससे राजस्थान और महाराष्ट्र जाने वाले लोग गुरुवार रात सड़कों और राजमार्गों पर फंसे रहे.
8. शहर में धारा 144 भी लगा दी गई है. डीसीपी सत्यप्रकाश ने बताया कि जो भी जाम के लिए दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और 3 दिन में सड़कों की हालत में सुधार के निर्देश दिए गए हैं.
9. लोगों ने इस स्थिति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
10. सोशल मीडिया पर गुड़गांव की स्थिति को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भी खूब खिंचाई हो रही है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुड़गांव का नाम गुरुग्राम रखने से विकास नहीं होगा. जुमलों से जाम नहीं खुलेगा.