scorecardresearch
 

गुडगांव में CJM पर पत्नी की हत्या का केस दर्ज, सस्‍पेंस बरकरार

गुड़गांव में दो दिन पहले मौत का जो सनसनीखेज मामला सामने आया था, अब भी उसमें कई पेच बने हुए हैं. CJM रवनीत गर्ग की पत्नी की मौत के केस में पुलिस ने CJM के खिलाफ हत्या का केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.

Advertisement
X

गुड़गांव में दो दिन पहले मौत का जो सनसनीखेज मामला सामने आया था, अब भी उसमें कई पेच बने हुए हैं. CJM रवनीत गर्ग की पत्नी की मौत के केस में पुलिस ने CJM के खिलाफ हत्या का केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.

Advertisement

पुलिस ने जान गंवाने वाली महिला गीतांजलि के घरवालों की शिकायत पर सीजेएम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ के लिए CJM और उसके परिवारवालों को बुलाया गया है.

अपनी बहन को खोने वाले भाई का कहना है कि अगर बहन ने खुदकुशी की, तो एक साथ वह तीन गोली खुद को कैसे मार लेती. घरवालों को इस बात का भी शक है कि पति और सास-ससुर ने मिलकर उनकी बहन को मार डाला. हालांकि, इस केस में अब भी कई सवाल खड़े हैं...

-पूछताछ में पुलिस को एक भी ऐसा गवाह नहीं मिला, जिसने पार्क में गोली चलने की आवाज सुनी हो. ऐसे में गोली किसने और कब मारी, पुलिस के लिए यही बात सबसे बड़ी उलझन पैदा कर रही है?

-क्या हत्या कहीं और हुई और फिर गीतांजलि की बॉडी यहां डाल दी गई?

Advertisement

-अगर घरवालों की बात सही है, तो उसे डंडों से भी पीटा गया. सब लोग इस बात पर सबसे ज्यादा हैरान हैं कि उसके पति का रिवाल्वर आखिर पार्क तक कैसे पहुंचा?

उधर, इस मामले की जांच के लिए गुड़गांव पुलिस ने सहायक पुलिस आयुक्त की अगुवाई में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया है.

गौरतलब है कि गीतांजलि बुधवार को पुलिस लाइंस में मृत मिली थीं और उन्हें दो गोलियां लगी थीं. पुलिस ने उनके शव के पास से ही हथियार बरामद किया था. सीजेएम का कहना है कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या की है, जबकि गीतांजलि के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि सीजेएम झूठ बोल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement