गुड़गांव की एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती और फिर उसके साथ कथित तौर पर रेप करने के आरोप में पुलिस ने महिला के फेसबुक फ्रेंड और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पलड़ा गांव के रवीन्द्र उर्फ सोनू और गुड़गांव के नूरपुर गांव के संत राम को एक महिला से कथित रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला गुड़गांव के सेक्टर 51 की रहने वाली है. यह कार्रवाई बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में महिला की ओर से दर्ज शिकायत के बाद की गई है.
महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान और शिकायत में कहा कि कुछ दिनों पहले ही उसकी आरोपी से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, 'फेसबुक पर दोस्त बनने वाले व्यक्ति ने महिला को बादशाहपुर मिलने के लिए बुलाया था. जब वह वहां पहुंची तो वहां फेसबुक फ्रेंड सोनू के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था. बाद में दोनों महिला को पलड़ा गांव के एक खाली मकान में ले गए, जहां दोनों ने मिलकर उसके साथ रेप किया .
-इनपुट भाषा से