scorecardresearch
 

गुड़गांव पुलिस ने चलाया 'ऑपरेशन रोमियो', 3 घंटे में पकड़े 66 मजनू

गुड़गांव पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए अनूठी पहल की है. महिलाओं की की सुरक्षा के लिए शनिवार देर रात पुलिस ने एक मुहिम चलाई. नाम रखा ऑपरेशन रोमियो.

Advertisement
X

गुड़गांव पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए अनूठी पहल की है. महिलाओं की की सुरक्षा के लिए शनिवार देर रात पुलिस ने एक मुहिम चलाई. नाम रखा ऑपरेशन रोमियो.

नाम के मुताबिक पुलिस ने सड़कों पर लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले और फब्तियां कसने वाले लड़कों को पकड़ा. पुलिस की यह कार्रवाई एमजी रोड पर करीब 3 घंटे तक चली. रात 11 बजे से दो बजे तक पुलिस ने 66 लड़कों को पकड़ा. इनकी जमकर धुनाई की.

Advertisement

18 लड़कियां भी हिरासत में
पुलिस ने 18 लड़कियों को भी हिरासत में लिया है. ये लड़कियां कथित तौर पर शराब पीकर हंगामा कर रही थीं. गुड़गांव में एमजी रोड पर शराब पीकर हंगामे की खबरें अक्सर आती रहती हैं. इसी पर काबू पाने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. गुड़गांव पुलिस का यह ऑपरेशन बीते कुछ दिनों से जारी है.

ऐसे काम करती है टीम
दरअसल, रक्षा बंधन के मौके पर पूरे हरियाणा में महिला पुलिस थाने खुलने के बाद गुड़गांव पुलिस कमिशनर नवदीप सिंह विर्क ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक खास टीम बनाई है. इसमें रिजर्व पुलिस से 10 महिला कॉन्सटेबल, थाने से एक इंस्पेक्टर और 10 पुरुष कॉन्सटेबल हैं. इनकी अगुआई लेडी एसीपी करेंगी. ये सभी महिला कॉन्सटेबल भीड़भाड़ वाले संवेदनशील इलाको में सादे कपड़ो में खड़ी होतीं हैं. कोई छेड़छाड़ करता है तो बाकी पुरुष कॉन्सटेबल उसे घेर लेते हैं और हवालात पहुंचा देते हैं.

Advertisement
Advertisement