गुड़गांव पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए अनूठी पहल की है. महिलाओं की की सुरक्षा के लिए शनिवार देर रात पुलिस ने एक मुहिम चलाई. नाम रखा ऑपरेशन रोमियो.
नाम के मुताबिक पुलिस ने सड़कों पर लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले और फब्तियां कसने वाले लड़कों को पकड़ा. पुलिस की यह कार्रवाई एमजी रोड पर करीब 3 घंटे तक चली. रात 11 बजे से दो बजे तक पुलिस ने 66 लड़कों को पकड़ा. इनकी जमकर धुनाई की.
18 लड़कियां भी हिरासत में
पुलिस ने 18 लड़कियों को भी हिरासत में लिया है. ये लड़कियां कथित तौर पर शराब पीकर हंगामा कर रही थीं. गुड़गांव में एमजी रोड पर शराब पीकर हंगामे की खबरें अक्सर आती रहती हैं. इसी पर काबू पाने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की है. गुड़गांव पुलिस का यह ऑपरेशन बीते कुछ दिनों से जारी है.