scorecardresearch
 

स्कूलों में छात्रों को स्वाइन फ्लू के वायरस की जानकारी देना अनिवार्यः शिक्षा विभाग

हरियाणा के शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को सुबह प्रार्थना के समय छात्रों को स्वाइन फ्लू के लक्षणों के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X

हरियाणा के शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को सुबह प्रार्थना के समय छात्रों को स्वाइन फ्लू के लक्षणों के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. यह फैसला छात्रों को H1N1 वायरस के बारे में जागरुकता फैलाने और समय पर पता लगाने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक के बाद लिया गया.

Advertisement

जिला शिक्षा विभाग, गुडगांव के अधिकारी मनोज कौशिक ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा की स्कूलों में छात्रों को नियुक्त स्वास्थ्य प्रशिक्षक या विज्ञान के शिक्षकों द्वारा जागरुक किया जाएगा. इसके लिए हम सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं और इन सभी गतिविधियों पर नजर भी रखी जाएगी.

इसे लागू करने के लिए सभी स्कूलों के प्रिंसिपल की जिम्मेदारी और जवाबदेही होगी. अगर कोई स्कूल इस बारे में लापरवाही बरतेगा तो उस पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी. इस घातक बीमारी ने अब तक हरियाणा में आठ लोगों की जान ली जिनमें तीन लोग गुडगांव, दो फरीदाबाद और एक-एक जींद, सिरसा, और रोहतक से हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने H1N1 वायरस से संक्रमित 48 मामले पॉजिटिव पाए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मनोज कौशिक ने यह जानकारी देते हुए कहा की इस मामले में एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है जो स्कूलों में स्थिति का पता और निरिक्षण करेगी. अगर कोई छात्र में इस वायरस के लक्षण पाए गए तो उसे तुरंत इसकी अच्छे से जांच और इलाज के लिए सात दिनों के लिए छुट्टी पर भेजा जाएगा.

Advertisement
Advertisement