scorecardresearch
 

गुड़गांव में अब महिलाएं भी चलाएंगी ऑटो और टैक्सी

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को देखते हुए गुड़गांव जिला प्रशासन महिला ड्राइवर वाले कैब और ऑटो चलाने की तैयारी कर रहा है. गुड़गांव जिला प्रशासन एक ऐसी योजना पर काम कर रहा है जिसके तहत करीब 250 महिलाओं को ड्राइवर के रूप में तैयार किया जाएगा.

Advertisement
X

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को देखते हुए गुड़गांव जिला प्रशासन महिला ड्राइवर वाले कैब और ऑटो चलाने की तैयारी कर रहा है. गुड़गांव जिला प्रशासन एक ऐसी योजना पर काम कर रहा है, जिसके तहत करीब 250 महिलाओं को ड्राइवर के रूप में तैयार किया जाएगा.

Advertisement

जिला प्रशासन के इस योजना में बैंक, टाटा मोटर्स और प्रशिक्षण देने वाली संस्था रुडसेट और स्थानीय पुलिस की भी भागीदारी तय की गई है. इस योजना से उन महिलाओं में काफी खुशी देखी जा रही है जो हर रोज पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का इस्तेमाल करती हैं. इन महिलाओं का मानना है कि इस पहल से महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी. अच्छी बात ये है कि इस योजना के माध्यम कई महिलाओं को रोजगार भी मिल सकेगा.

दरअसल पिछले काफी समय से लगातार महिलाओं के साथ हो रहे रेप और छेड़छाड़ के मामलों में पाया गया है कि ज्यादातर मामले टैक्सी और ऑटो में यात्रा के दौरान हुए हैं और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने में टैक्सी और ऑटो ड्राइवर ही शामिल रहे हैं. बहरहाल, इस प्रक्रिया को पूरा होने में दो महीने का वक्त लग सकता है. जिला प्रशासन ऐसी टैक्सियों को एक अलग रंग और नाम देगा.

Advertisement
Advertisement