scorecardresearch
 

गुड़गांव: बैग में मिली महिला की लाश, कत्ल का आरोपी पति फरार

वह एक बेटी थी, एक औरत, एक पत्नी और इन सब से बढ़कर एक मां. उम्र सिर्फ 25 साल. पहले पति से धोखा मिला तो किस्मत की रेखाओं को सुलझाने और बच्चे के भविष्य को सुरक्षि‍त करने के खयाल से उसने दूसरी शादी की. शादी चिराग से. यकीनन अंजलि‍ ने यही सोचा होगा कि चिराग उसके जीवन को खुशि‍यों की रोशनी से सराबोर कर देगा, लेकिन अफसोस जिंदगी में इस चिराग तले भी उसे अंधेरे के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ.

Advertisement
X

वह एक बेटी थी, एक औरत, एक पत्नी और इन सब से बढ़कर एक मां. उम्र सिर्फ 25 साल. पहले पति से धोखा मिला तो किस्मत की रेखाओं को सुलझाने और बच्चे के भविष्य को सुरक्षि‍त करने के खयाल से उसने दूसरी शादी की. शादी चिराग से. यकीनन अंजलि‍ ने यही सोचा होगा कि चिराग उसके जीवन को खुशि‍यों की रोशनी से सराबोर कर देगा, लेकिन अफसोस जिंदगी में इस चिराग तले भी उसे अंधेरे के सिवा कुछ हासिल नहीं हुआ.

Advertisement

गुड़गांव के सैनी मुहल्ले में उस बंद कमरे का मंजर जिसने भी देखा, होश फाख्ता हो गए. यूं तो कमरे में एक बैग के अलावा कोई और खास सामान नहीं था, लेकिन उस बैग में भगवान की एक ऐसी कृति थी, जिसे एक इंसान के वहशीपन ने हमेशा के लिए खत्म कर दिया था. उस बैग में एक मां थी.

घटना गुड़गांव के बादशाहपुर थाने की है. लाश बरामद होने की खबर से पूरा इलाका सन्न पड़ गया है. मकान मालिक रतनलाल डाबर बुजुर्ग हैं और अपनी लड़खड़ाती आवाज में बताते हैं कि उनका मुलाजिम गजेंद्र किराया लेने के लिए चिराग के पास पहुंचा था. लेकिन तब तक चिराग अपनी बीवी का कत्ल कर उसकी लाश को बैग में भरकर फरार हो गया था.

गजेंद्र ने पुलिस को बताया कि कमरा खुला था और वहां सबकुछ अस्त व्यस्त था. सामने एक बड़ा बैग था, जिसमें लाश थी. मकान मालिक रतनलाल ने बताया कि अंजलि की यह दूसरी शादी थी और पति-पत्नी के बीच अंजलि के पहले पति से हुए बच्चे को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. पड़ोसी इसे सामान्य झगड़े की तरह लेते थे, लेकिन किसी को यह अंदेशा नहीं था कि एक दिन चिराग अपनी पत्नी का ही कत्ल कर देगा.

Advertisement

गुड़गांव के एसपी (क्राइम) राजेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के पुलिस लगातार दबिश दे रही है. हालांकि, अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Advertisement
Advertisement