दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नाबालिग मेड को टॉर्चर करके गर्म चिमटे से यातना देने मामले में पुलिस ने न्यू कॉलोनी के रहने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, गुरुग्राम स्थित महिला एवम् बाल विकास सेंटर के वन स्टॉप सेंटर को यह सूचना मिली थी कि न्यू कॉलोनी के फ्लैट में रहने वाले मनीष खट्टर और उसकी बीवी कवलजीत कौर 14/15 वर्षीय मेड के साथ बेरहमी से मारपीट करते हैं और उसे यातनाएं दी जाती है.
इसी सूचना पर गुरुग्राम पुलिस की सहायता से मौके पर रेड की गई और रेड के दौरान नाबालिग पीड़िता को बदहाल हालात में रेस्क्यू कर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की तफ़्तीश की जा रही है.
आरोपी की बीवी देती थी ज्यादा यातनाएं
शुरुआती पूछताछ में झारखंड की रहने वाली नाबालिग ने खुलासा किया कि 5 महीने पहले उसका मामा उसे गुरुग्राम लेकर आया था और एक कंपनी के थ्रू उसे मनीष खट्टर के घर 3 साल की बच्ची की देखभाल और घर की साफ-सफाई के लिए रखा गया था. कुछ दिन सब ठीक रहा लेकिन फिर जैसे-जैसे वक़्त बीता वैसे-वैसे मनीष खट्टर की बीवी कंवलजीत कौर उसे छोटी छोटी गलतियों पर पीटती और गर्म चिमटा कर उसके शरीर के हर हिस्से को झुलसाती रही.
वो रोती चिल्लाती, रहम की भीख मांगती, लेकिन कंवलजीत को किसी बात का असर नही था. पुलिस सूत्रों की मानें, तो न्यू कॉलोनी के रहने वाले किसी पड़ोसी ने ही पीड़िता को लेकर जानकारी साझा की, जिसके बाद रेड कर मामले का खुलासा किया गया. पुलिस की मानें तो मनीष खट्टर निजी कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात था, जबकि उसकी बीवी कंवलजीत कौर निजी कंपनी के एसोसिएट अकाउंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थी.
वारदात के संज्ञान में आते ही कंपनियों ने पति-पत्नी को नौकरी से बाहर कर दिया गया है. एसीपी प्रीतपाल सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दम्पति अपनी मेड के साथ मारपीट कर रहा है, सूचना पर पुलिस पहुंची और मेड को रेस्क्यू करवाया तथा दम्पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.