scorecardresearch
 

गुरुग्राम: युवकों ने युवती से की छेड़छाड़, जबरन शराब पिलाने की कोशिश

गुरुग्राम के सेक्टर-37 थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले पांचों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

Advertisement
X
(सांकेतिक चित्र)
(सांकेतिक चित्र)

Advertisement

साइबर सिटी गुरुग्राम में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं. वारदात खांडसा गांव की है जहां सेक्टर-37 की कंपनी में काम करने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ 5 युवकों ने छेड़छाड़ की और जबरन शराब पिलाने की कोशिश की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में आरोपी पांचों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी को जेल भेज दिया गया है.

सरेआम गुंडागर्दी

रविवार दोपहर पीड़िता लंच टाइम में खाना खाने के लिए अपनी कंपनी से निकली. कंपनी के बाहर ही ऑटो के पास शराब के नशे में धुत 5 युवक खड़े थे. युवती को अकेला देख पांचों युवकों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. बहरहाल किसी तरह पीड़िता आरोपियों के चुंगल से भागकर कंपनी में जा घुसी. पांचों दबंग बदमाश यहीं नहीं रुके बल्कि धड़धड़ाते हुए कपंनी के गेट तक पहुंच गए. लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन पांचों युवकों को गेट पर ही रोक लिया. आरोप है कि युवक इतने पर ही नहीं माने और गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से युवती को बाहर भेजे जाने को कहने लगे. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से मारपीट भी की.

Advertisement

युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

इस पूरे मामले की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी गई. इसके बाद सेक्टर 37 थाना पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. आरोपी युवकों के नाम कर्ण, नवीन, हिमांशु, पंकज और सचिन बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे भेज दिया.

लेकिन इस वारदात में हैरान करने वाली बात यह भी है कि साइबर सिटी में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए ये पांचों युवक दिनदहाड़े तेज आवाज में म्यूजिक बजा रहे थे और सरेआम शराब भी पी रहे थे. कानून से बेखौफ यह बदमाश युवती के अश्लील छेड़छाड़ और उसे उठाने तक का प्रयास तक करते रहे. लेकिन हमेशा वारदात के बाद पहुंचने वाली गुरुग्राम पुलिस को इस मामले की कानोकान सूचना तक नहीं लग पाई. अगर इस वारदात में कंपनी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement