scorecardresearch
 

'गोल्डी बराड़ का आदमी हूं, अंजाम भुगतने को...', पब पर बम अटैक करने वाले ने गिरफ्तारी के बाद दिखाई हेकड़ी

गुरुग्राम के सेक्टर 29 में ह्यूमन पब बार पर देसी बम से हमला हुआ। गिरफ्तार आरोपी ने खुद को गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताया और धमकी दी कि मांगी गई फिरौती नहीं दी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। पुलिस जांच में जुटी।

Advertisement
X
गैंगस्टर गोल्डी बराड़
गैंगस्टर गोल्डी बराड़

गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित ह्यूमन पब बार के बाहर 10 दिसंबर की सुबह 5 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब 27 वर्षीय आरोपी सचिन ने अपने एक साथी के साथ देसी बम से हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर तैनात स्वैट कमांडो ने आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन गिरफ्तारी के बाद भी आरोपी ने कानून की परवाह न करते हुए धमकी दी, "मैं गोल्डी बराड़ का आदमी हूं, बात नहीं मानी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।"

Advertisement

पहले से मिली थी धमकी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पब बार संचालक ने पहले ही एसटीएफ और क्राइम ब्रांच को गोल्डी बराड़ गैंग की धमकी और फिरौती की सूचना दी थी। बावजूद इसके लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हमला करने में कामयाब हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
हमले की पूरी घटना पब बार के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में बदमाशों की बेखौफ हरकतें और धमकी साफ नजर आ रही है। पुलिस ने मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जल्द ही बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है।

पहले भी हो चुके हैं हमले
यह पहली बार नहीं है जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पब बार को निशाना बनाया हो। इससे पहले चंडीगढ़ में बॉलीवुड सिंगर बादशाह के पब बार पर भी इसी तरह देसी बम से हमला किया गया था।

Advertisement

पुलिस की चुनौती
बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस को लगातार लॉरेंस गैंग के चैलेंज का सामना करना पड़ रहा है। अब यह देखना अहम होगा कि पुलिस कब तक इस गैंग की हरकतों पर लगाम लगा पाती है

Live TV

Advertisement
Advertisement