scorecardresearch
 

एक्सट्रा मैरेटियल अफेयर के बाद कारोबारी ने कर दी थी महिला की हत्या, सालों बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

गुरुग्राम में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. कारोबारी सत्यवान और रीना पांडे के बीच एक्सट्रा मैरेटियल अफेयर था. पुलिस के मुताबिक सत्यवान के परिवार को उनके अफेयर के बारे में पता चल गया था और रीना भी उसे पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रही थी इसलिए उसने महिला की हत्या कर दी थी. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में पुलिस ने करीब तीन साल पहले महिला की हत्या में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को कहा कि 2021 में एक महिला की हत्या करने के आरोप में व्यवसायी को पकड़ा गया है.

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने बताया कि कारोबारी सत्यवान और रीना पांडे के बीच एक्सट्रा मैरेटियल अफेयर था. पुलिस के मुताबिक सत्यवान के परिवार को उनके अफेयर के बारे में पता चल गया था और रीना भी उसे पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. 

उन्होंने बताया कि 12 जुलाई 2021 को उसने उसे गुरुग्राम सेक्टर 37 में बुलाया. उन्होंने साथ में शराब पी और उसके बाद आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद आरोपी ने शव को गडोली से द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाली सड़क पर एक नाले में फेंक दिया.

पुलिस ने कहा कि 22 जुलाई को रीना के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और सेक्टर 10 ए पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 346 (गलत तरीके से बंधक बनाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं, जो दो दिन की पुलिस रिमांड पर है. बोकेन ने कहा, शव अभी भी गायब है और हम उसे बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं.

मामले में नए खुलासे के बाद, आईपीसी की धारा 302 (हत्या) को एफआईआर में जोड़ा गया है और सत्यवान को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement