हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ फेज 5 इलाके में लगातार तेंदुआ का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. डीएलएफ ने बताया कि तेंदुए को आखिरी बार 14 सितंबर को स्कूल नंबर 16 एरिया के पास एक सुरक्षा गार्ड ने देखा था, जिसके बाद लोगों में खौफ है. डीएलएफ और बेल्वेडियर पार्क कॉन्डोमिनियम एसोसिएशन ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. वन विभाग ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
बता दें कि अरावली से लगते कई इलाकों में तेंदुआ दिखाई दिया है. दरअसल, अरावली श्रृंखलाओं की तलहटी में डीएलएफ-5 का बड़ा इलाका बसा हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएलएफ ने एक एडवाइजरी जारी की है. इससे पहले होडल इलाके में भी तेंदुआ देखा गया था.
सितंबर में तेंदुए का लगातार मूवमेंट
अब सितंबर में लगातार तेंदुए का मूवमेंट है. 6 सितंबर की रात 9 बजे तेंदुआ को DLF 5 के फायर स्टेशन की तरफ ट्रैक्टर ड्राइवर ने देखा. उसके बाद 13 सितंबर को 2 बाद तेंदुआ दिखा. बुधवार की रात 8 बजे वाटर टैंक एरिया में सिक्योरिटी गार्ड ने देखा. फिर सुबह स्कूल नंबर 16 प्लॉटेड एरिया में महिला मजदूरों ने तेंदुआ देखा. 14 सितंबर को सुबह 5 बजे भी इसी इलाके में सिक्योरिटी गार्ड ने तेंदुआ देखा.
बाहर निकलते वक्त बरतें सावधानी
वहीं, तेंदुए के मूवमेंट से लोगों में डर भी देखा जा रहा है. उनका कहना है कि तेंदुआ रात और अलसुबह देखा जा रहा है. वहीं, बेल्वेडियर पार्क कॉन्डोमिनियम एसोसिएशन ने भी एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें लिखा है- 'तेंदुए को काफी दूर से देखा गया है. बीपीसीए सुरक्षा टीम को अलर्ट पर रखा गया है. लोगों से भी अनुरोध है कि वे बेल्वेडियर पार्क में अंदर और बाहर घूमते समय सतर्कता बरतें. डीएलएफ-वी के पास विशेष रूप से पैदल चलकर निकलने से बचने की कोशिश करें.'
वरिष्ठ वन्यजीव अधिकारी राजेंद्र डांगी ने कहा- 'अभी तक तेंदुए के बारे में बताने के लिए बहुत कुछ नहीं है. हम सुबह तक जानकारी शेयर करेंगे.'