कोरोना संक्रमितों की हर रोज बेतहाशा बढ़ती तादाद के बीच ऑक्सीजन को लेकर मारामारी का माहौल है. ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना संक्रमित दम तोड़ रहे हैं. वहीं, होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को भी ऑक्सीजन की कमी से दो-चार होना पड़ रहा है. ऐसे में अब गुरुग्राम प्रशासन ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के लिए बड़ा फैसला किया है.
गुरुग्राम में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने अमेजन और जोमैटो जैसी कंपनियों को भी लगाने का निर्णय लिया है. गुरुग्राम जिला प्रशासन होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के घर समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए अमेजन, जोमैटो, डेल्हिवरी जैसी प्रोफेशनल डिलीवरी एजेंसियों के साथ एनजीओ का भी सहयोग लेगा.
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी ने समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए एक टीम भी गठित की है. इस टीम की कमान आईएएस अधिकारी राजनारायण कौशिक को सौंपी गई है. टीम में एमसीजी के एडिशनल कमिश्नर एचसीएस सुरेंदर सिंह के साथ ही रेड क्रॉस गुरुग्राम के सेक्रेटरी को भी शामिल किया गया है. यह टीम होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों तक समय पर ऑक्सीजन की डिलीवरी सुनिश्चित करेगी.
निर्धारित होगा डिलीवरी चार्ज
गुरुग्राम जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि ऑक्सीजन सिलेंडर की होम डिलीवरी के साथ ही रीफिलिंग की दरें भी निर्धारित की जाएंगी. गौरतलब है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण देश में कई कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है. बाद में मामला कोर्ट पहुंचा और आनन-फानन में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलानी पड़ी. एयर फोर्स ने भी ऑक्सीजन एयरलिफ्ट कर पहुंचाना शुरू किया.