Gurugram News: गुरुग्राम में पुलिस ने 18 साल की लड़की की हत्या के आरोप में उसके पिता, भाई और चाचा को गिरफ्तार किया है. लड़की के एक दोस्त ने इन पर हत्या का आरोप लगाया था. लड़की का शव अभी तक नहीं मिल सका है. पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
एजेंसी के मुताबिक, लड़की के परिवार वालों ने सोहना सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 जनवरी को वह कंप्यूटर क्लास के लिए घर से निकली था, लेकिन वापस नहीं लौटी.
इस शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, जिसमें पुलिस को पता चला कि वह 31 जनवरी को अपने दोस्त के साथ देखी गई थी. इसके बाद पुलिस ने लड़की के दोस्त से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि लड़की 2 फरवरी को घर पर पहुंच गई थी.
पुलिस ने बताया कि लड़की की एक फ्रेंड ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने उसके चाचा और भाई के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस ने हत्या का आरोप एफआईआर में जोड़ दिया और संदिग्धों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की.
घटना को लेकर डीसीपी ने क्या बताया?
इस घटना के संबंध में डीसीपी सिद्धांत जैन ने बताया कि हमने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी तथ्यों की पुष्टि करने में जुटी है. अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. अब तक कोई फाइनल फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट के बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं होगा.