scorecardresearch
 

महिला पुलिसकर्मी पर लगा हनीट्रैप गैंग में शामिल होने का आरोप, गिरी निलंबन की गाज

Gurugram News: गुरुग्राम में एक महिला पुलिसकर्मी पर हनीट्रैप गैंग में शामिल होने का आरोप लगा है. एक पीड़ित ने जब महिला पुलिसकर्मी पर आरोप लगाया तो जांच-पड़ताल की गई. इसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
हनीट्रैप गैंग. (Representational image)
हनीट्रैप गैंग. (Representational image)

डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को हनीट्रैप में फंसाने वाले गिरोह के साथ मिलीभगत के आरोप में एक महिला पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह मामला फर्रुखनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. पुलिस ने पहले गिरोह की सरगना बिनीता कुमारी और उसके सहयोगी एनजीओ संचालक महेश फोगाट को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि बिनीता ने टिंडर जैसे ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स के जरिए पुरुषों को फंसाती थी. इसके बाद उन पुरुषों से होटल में मिलने की बात कहती थी. पुलिस का कहना है कि जब कोई पुरुष बिनीता की बातों में आकर होटल में उससे मिलने पहुंच जाता था, तो वह उन पर रेप का आरोप लगा देती थी. इसके बाद वह तुरंत पुलिस को मौके पर बुला लेती थी.

50 हजार की वसूली करते किया था गिरफ्तार

इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने बिनीता और महेश को एक पीड़ित से 50,000 रुपये की जबरन वसूली लेते समय गिरफ्तार कर लिया था. दोनों पर फर्रुखनगर थाने में दो मामले दर्ज थे. एसआईटी ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लिया था. एसआईटी ने गिरफ्तारी के समय उनके पास से मिले 2.15 लाख रुपये भी जब्त किए थे. 

Advertisement

पीड़ित ने महिला एएसआई पर लगाए थे ये आरोप

जांच के दौरान पीड़ितों में से एक ने सहायक उप-निरीक्षक मुनेश देवी पर दो आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. पीड़ित ने कहा कि 14 मई को फर्रुखनगर के एक होटल में बिनीता से मिलने के बाद मुनेश देवी ने फोन किया और कहा कि उनके खिलाफ शिकायत है. बाद में बिनीता के साथ समझौता करने के लिए कहा. इसके बाद मुनेश देवी के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एसीपी पटौदी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था.

क्या बोले एसआईटी प्रमुख?

एसआईटी प्रमुख एसीपी हरेंद्र सिंह ने कहा कि एएसआई के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है. आरोपी और महिला एएसआई मुनेश देवी की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले में उनकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर गुरुवार को निलंबित कर दिया गया.

(एजेंसी)

Advertisement
Advertisement