हरियाणा के गुरुग्राम में चलती कार के ऊपर कुछ युवकों ने आतिशबाजी की. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो गुरुग्राम के साइबर हब इलाके का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती कार के ऊपर पिछले हिस्से में आतिशबाजी हो रही है. कार के पीछे चल रहे किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो गया है.
यहां देखें वीडियो...
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग कार चालक की हरकतों की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसी हरकत से कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
आरोपी के खिलाफ होनी चाहिए शख्त कार्रवाई
लोगों ने कहा कि पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. आरोपी की पहचान करके उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना को अंजाम न दे.
इस मामले में वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार के नंबर के आधार पर जांच की जा रही है कि आखिर रोड पर चलती कार में आतिशबाजी करने वाला युवक कौन है.