रात के समय ड्राइव पर निकली ब्रिटिश सिटीजन महिला और उसकी दोस्त पर पशु तस्करों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना सोमवार सुबह लगभग 2 से 2:30 बजे के बीच की है. ब्रिटिश सिटीजन महिला पूजा शर्मा अपनी महिला मित्र के साथ सोहना रोड पर टेस्ट ड्राइव के लिए निकली थीं.
पूजा शर्मा ने बताया कि उन्होंने देखा कि एक टेम्पो में पशु लदे हुए थे और इस गाड़ी के ऊपर कुछ युवक बैठे हुए थे. पूजा शर्मा का यह भी कहना है कि इस गाड़ी में पिछले टायर ही नहीं थे. यह गाड़ी सिर्फ रिम पर चल रही थी. इसके चलते सड़क पर चिनगारियां निकल रही थीं. पूजा शर्मा और उनकी मित्र ने जब इस गाड़ी का पीछा कर इसे रुकवाना चाहा तो गाड़ी के ऊपर बैठे युवकों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद दोनों ने पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी. तब तक पशु तस्कर काफी आगे जा चुके थे और पुलिस ने देर से कार्रवाई शुरू की.
पूजा शर्मा की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में देरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं.