गुरुग्राम के शिवाजी नगर इलाके में एक शराब की दुकान पर 30 से अधिक बदमाशों ने कथित तौर पर हमला कर दिया. उन्होंने दुकाने के मालिक से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. पुलिस ने बताया कि पूरी घटना शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उन्होंने बताया कि शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है.
झज्जर के रहने वाले राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 15 फरवरी की रात करीब 10 बजे छह युवक उसकी दुकान पर शराब खरीदने पहुंचे थे. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि पांच बोतलें लेने के बाद, उन्होंने केवल एक बोतल के लिए भुगतान किया और दुकान छोड़कर जाने लगे.
'बदमाशों ने मांगी पांच लाख की रंगदारी'
एक बोतल का भुगतान करने पर बाकी बोतले देने से "जब सेल्समैन ने इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी और धमकी भरे लहजे में कहा कि वह मालिक से कहे कि वह उन्हें इस दुकान को चलाने के लिए 5 लाख रुपये की रंगदारी दे. शोर सुनकर मैं काउंटर पर आया, जहां आरोपी ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दी.''
'30 से अधिकर लोग दुकान में घुसे'
पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, "इसी बीच, 25 से अधिक लोग भी दुकान में घुस आए और छह युवकों के साथ शामिल हो गए. उन्होंने मेरे साथी सचिन कटारिया और उनके दो सहयोगियों अभिमन्यु और दीपक पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. आरोपी अपनी दो मोटरसाइकिलें मौके पर छोड़कर भाग गए और फिर पुलिस को बुलाया गया.''
ये भी पढ़ें: MSP पर कमेटी? कर्जमाफी और पेंशन पर क्या आगे बढ़ेगी बात, किसानों और केंद्र के बीच आज चौथे राउंड की मीटिंग
गुरुग्राम पुलिस ने दर्ज की शिकायत
गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद सोमवार को शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है. शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने कहा कि "मामला दर्ज कर लिया गया है" और कहा कि "आरोपी की पहचान की जाएगी और जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा."