राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से चलती कार की छत पर शराब पीते तीन युवकों का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कार की छत पर बैठकर कुछ युवा शराब के नशे में हुड़दंगई कर रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद से गुरुग्राम पुलिस ने कार मालिक का 6 हजार 500 रुपये का चालान काटा है.
साथ ही हुड़दंगई मचाने वाले युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि वीडियो गुरुग्राम के साइबर हब इलाके का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवा Alto कार की छत पर बैठकर जाम छलका रहे हैं. दो युवक कार की खिड़की से लटक कर हल्ला मचा रहे हैं.
तो वहीं, एक युवक कार की छत पर पुशअप लगा रहा है. इस दौरान कार चलती ही जा रही है. युवक नशे में इतने चूर हैं कि उन्हें न तो अपनी जान की परवाह है और न ही किसी और की. इस दौरान राह चलते एक्सीडेंट भी हो सकता था. लेकिन कार सवार युवकों को बस अपनी मस्ती की ही पड़ी थी.
This insedend happened was Last night recorded by famous YouTuber please verify and take action @gurgaonpolice
No - HR 72F6692@PoliceHaryana @TrafficGGM @DGPHaryana pic.twitter.com/AZL0Gp8cfZ— Nikhil PhadTare -Deshmukh🚩🇮🇳 (@nikhil9296) May 30, 2023
किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया
पीछे ड्राइविंग कर रहे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो पुलिस तक पहुंचा और और पुलिस टीम ने तुंरत एक्शन लिया. वीडियो के आधार पर पुलिस ने पहले अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया. उन्होंने कार मालिक का 6 हजार 500 रुपये का चालान काटा है. फिलहाल उन युवकों का पता लगाया जा रहा है जो कि कार में सवार थे.
चलती कार के ऊपर पुश-अप्स
डीसीपी विरेंद्र विज ने कहा कि डीएलएफ फेज-3 थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.