scorecardresearch
 

चलती कार पर पुशअप, खिड़कियों से लटके... गुरुग्राम की सड़कों पर युवकों ने मचाया हुड़दंग

गुरुग्राम के साइबर हब से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ युवक शराब पीकर चलती कार में हुड़दंग मचाते दिखे. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने एक्शन लिया. नंबर प्लेट के जरिए कार मालिक का पता लगाया और 6 हजार 500 रुपये का चालान काटा. साथ ही उन युवकों की तलाश शुरू कर दी जो उस वक्त कार में सवार थे.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से चलती कार की छत पर शराब पीते तीन युवकों का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कार की छत पर बैठकर कुछ युवा शराब के नशे में हुड़दंगई कर रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद से गुरुग्राम पुलिस ने कार मालिक का 6 हजार 500 रुपये का चालान काटा है.

Advertisement

साथ ही हुड़दंगई मचाने वाले युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि वीडियो गुरुग्राम के साइबर हब इलाके का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवा Alto कार की छत पर बैठकर जाम छलका रहे हैं. दो युवक कार की खिड़की से लटक कर हल्ला मचा रहे हैं.

तो वहीं, एक युवक कार की छत पर पुशअप लगा रहा है. इस दौरान कार चलती ही जा रही है. युवक नशे में इतने चूर हैं कि उन्हें न तो अपनी जान की परवाह है और न ही किसी और की. इस दौरान राह चलते एक्सीडेंट भी हो सकता था. लेकिन कार सवार युवकों को बस अपनी मस्ती की ही पड़ी थी.

किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया
पीछे ड्राइविंग कर रहे कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो पुलिस तक पहुंचा और और पुलिस टीम ने तुंरत एक्शन लिया. वीडियो के आधार पर पुलिस ने पहले अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया. उन्होंने कार मालिक का 6 हजार 500 रुपये का चालान काटा है. फिलहाल उन युवकों का पता लगाया जा रहा है जो कि कार में सवार थे.

Advertisement

चलती कार के ऊपर पुश-अप्स
डीसीपी विरेंद्र विज ने कहा कि डीएलएफ फेज-3 थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement