दिल्ली से सटे गुरुग्राम में खुले में नमाज को लेकर विरोध तेज होता जा रहा है. हिंदू संगठन लगातार खुले में नमाज किए जाने का विरोध कर रहे हैं. अब इस विवाद में विश्व हिंदू परिषद (VHP) भी कूद गया है. VHP ने ऐलान किया है कि जिन 37 जगहों को खुले में नमाज करने के लिए चिन्हित किया गया है, उन सभी जगहों पर विरोध प्रदर्शन करेगा.
पिछले कुछ महीनों से खुले में नमाज को लेकर विरोध हो रहा है. जिला प्रशासन ने भी संयुक्त हिंदू राष्ट्र समिति के साथ पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. हालांकि, इसका कोई नतीजा नहीं निकला. हिंदू संगठनों ने पहले सेक्टर 47 और सेक्टर 12 में खुले में हो रही नमाज का विरोध किया था, लेकिन अब उन्होंने सभी 37 जगहों पर विरोध करने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-- देहरादूनः शाह का कांग्रेस पर हमला, कहा- उनके राज में हाईवे ब्लॉक कर नमाज पढ़ने की थी अनुमति
संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति और विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम हिंदू संगठन इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. हिंदू संगठनों ने इन सभी 37 जगहों पर गोवर्धन पूजा और भजन-कीर्तन करने का ऐलान किया है. संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति के अध्यक्ष महावीर भारद्वाज ने चेताते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में खुले में जुम्मे की नमाज नहीं करने दी जाएगी.
तीन साल पहले सरकार ने गुरुग्राम में 37 ऐसी जगहों को चिन्हित किया था, जहां मुस्लिम समुदाय को जुम्मे की नमाज खुले में अदा करने की अनुमति दी गई थी. मुस्लिम समुदाय को खुले में नमाज अदा करने के लिए जगह देने के प्रशासन के फैसले का विरोध उस समय भी हुआ था. लेकिन पिछले कुछ महीनों में एक बार फिर इसका विरोध तेज हो गया है. बीती 29 अक्टूबर को सेक्टर 12 में खुले में हो रही नमाज को बाधित करने के इल्जाम में पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया था.