हरियाणा के गुरुग्राम में गो-रक्षकों और गो-तस्करों का आमना-सामना हुआ. घटना वाटिका चौक इलाके की है. शिकायतकर्ता का कहना कि उसे सूचना मिली थी कि मेवात के रहने वाले आधा दर्जन से ज्यादा गो-तस्कर तस्करी की वारदात को अंजाम देने वाले हैं.
इसकी सूचना उसने गुरुग्राम पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 2 गो-वंशो को बरामद किया गया है.
चलती गाड़ी से गो-वंशो को नीचे फेंकना लगा
गुरुग्राम बजरंगदल अध्यक्ष अभिषेक गौड़ ने बताया कि हमारी टीम को सूचना मिली थी कि मेवात के रहने वाले गो-तस्कर गुरुग्राम के रास्ते से गुजरेंगे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने नाके लगाए. मगर, गो-तस्करों ने पुलिस के नाके को तोड़कर तेज रफ्तार में चलती गाड़ी से गो-वंशो को नीचे फेंकना शुरू कर दिया.
6 में से 4 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके चलते कई गो-वंश गंभीर रूप से घयाल भी हुए हैं. बहरहाल, 3 घंटे की मशक्कत के बाद 6 में से 4 तस्करों की गिरफ्तार हुई है. इसमें तस्कर शेरू, इरशाद, शौकीन और अरशद शामिल है. गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर-65 पुलिस थाने में गो-तस्करी के मामले में एफआईआर दर्ज की है. 2 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मिर्जापुर में पुलिस और गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़
इससे पहले अगस्त में यूपी मिर्जापुर में पुलिस और गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें पुलिस की गोली लगने से तस्कर घायल हो गया था. वो 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश था और फरार चल रहा था. उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, 3270 रुपये और एक बाइक बरामद हुई थी.
दरअसल, राजगढ़ थाना पुलिस को मुखबिर से फरार चल रहे गौ-तस्कर मोहन यादव की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस उसको पकड़ने गई. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान तस्कर के पैर में गोली लग गई थी.