scorecardresearch
 

Gurugram: पुलिस के हत्थे चढ़े 6 लुटेरे, हथियारों के दम पर GLS कंपनी में की थी लूटपाट

Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने यहां के सेक्टर 81 स्थित जीएसएल कंपनी में 25 फरवरी को हुई लूटपाट के 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से लूटपाट का सामान भी बरामद कर लिया.

Advertisement
X
गुरुग्राम पुलिस ने पकड़े 6 लुटेरे
गुरुग्राम पुलिस ने पकड़े 6 लुटेरे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरुग्राम में पुलिस ने पकड़े 6 लुटेरे
  • GSL कंपनी में लूट का है मामला
  • चरखी दादरी के रहने वाले हैं लुटेरे

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुग्राम पुलिस ने यहां के सेक्टर 81 स्थित जीएलएस कंपनी में हुई लूटपाट की वारदात को सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि जीएलएस कंपनी में 25 फरवरी की रात को लूट हुई थी. पकड़े गए आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने हथियारों के बल पर सिक्योरिटी गार्ड्स को बंधक बनाया और फिर कंपनी का सामान लेकर फरार हो गए.   

Advertisement

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी, क्राइम) प्रितपाल सिंह के मुताबिक, जीएलएस कंपनी में लूटपाट की वारदात 25 फरवरी की देर रात की है. कंपनी के सुपरवाइजर ने थाना खेड़की दौला में शिकायत दी थी कि कुछ बदमाश कंपनी के सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर कंपनी से कीमती सामान लूट कर फरार हो गए हैं. इस सूचना पर क्राइम यूनिट सेक्टर 17 को मामले की जांच सौंपी गई थी. 

चरखी दादरी के रहने वाले हैं लुटेरे

अरेस्ट हुए आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र ऊर्फ धरमू, हरेंद्र, सुमित ऊर्फ गोविंद, विकास ऊर्फ पोपट, नकुल और अमित ऊर्फ भांजी के रूप में हुई है. सभी आरोपी चरखी दादरी के रहने वाले हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा कर्मियों और दो अन्य लोगों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया था. उसके बाद कंपनी के सामान को गाड़ी में भरकर ले गए थे.

Advertisement

आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला कि विकास के खिलाफ पहले भी हत्या करने के प्रयास और अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस अब लूटा गया सामान और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार आरोपियों के पास से बरामद करने में जुट गई है. 

 

Advertisement
Advertisement