scorecardresearch
 

Cyber Fraud News: चेन्नई एयरपोर्ट से साइबर ठग गिरफ्तार, मिस्र भागने की फिराक में था

साइबर ठगी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आरोपी मिस्र (Egypt) भागने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

साइबर ठगी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. आरोपी मिस्र (Egypt) भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने ठगी के पैसे को क्रिप्टोकरेंसी में बदल दिया था.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
31 जनवरी को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ ठगों ने सरकारी अधिकारी बनकर उसे ठगा. उन्होंने महिला को धमकाया कि उसका मोबाइल नंबर अवैध गतिविधियों में शामिल है और उसे जेल हो सकती है. इस मामले में गुरुग्राम के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (वेस्ट) में एफआईआर दर्ज की गई थी.

जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य आरोपी अहमद निशाम (25), जो कि केरल के मलप्पुरम जिले का रहने वाला है, वह फरार था. वह मिस्र भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट से उसे दबोच लिया.

कैसे करता था ठगी?
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ठगी से मिले पैसों को क्रिप्टोकरेंसी में बदलने के बदले सिर्फ 10,000 रुपये कमीशन लेता था. साइबर क्राइम के असिस्टेंट कमिश्नर प्रियंशु दीवान ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement