गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि रेडियो जॉकी सिमरन सिंह की मौत आत्महत्या का मामला है और इसमें आगे की जांच बंद कर दी गई है. लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है या कोई संदेह नहीं जताया है.
हालांकि, खुद को उनका फैन बताने वाले कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस के निष्कर्ष पर भरोसा करने से इनकार कर दिया और इंस्टाग्राम पर उनकी मौत को 'हत्या' बताया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच बंद कर दी गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई फांसी की पुष्टि
एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने पुष्टि की कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण 'फांसी' बताया गया है और यह केवल आत्महत्या का मामला है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसलिए संदेह की कोई बात नहीं है.
गुरुग्राम के सेक्टर 47 से मिला था शव
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए आशंका जताई है कि उनकी हत्या की गई होगी. सिमरन सिंह का शव बुधवार रात गुरुग्राम के सेक्टर 47 में उसके किराए के घर के एक कमरे में लटका हुआ मिला था.
सिमरन मूल रूप से जम्मू की रहने वाली थीं. वह गुरुग्राम में अपने दोस्त के साथ किराए के फ्लैट में रहती थीं. वह पहले रेडियो जॉकी रह चुकी थीं. सिमरन के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. सिमरन ने फ्रीलांस काम के जरिए अपनी पहचान बनाई थी.
'कुछ समय से परेशान चल रही थीं सिमरन'
परिवार वालों ने कहा कि सिमरन कुछ समय से परेशान चल रही थी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठा लिया. परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई. फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाया और न ही किसी के खिलाफ कोई शिकायत की है. पुलिस को सिमरन के फ्लैट से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.