हरियाणा के मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में गुरुवार को हुई बारिश के बाद शहर का एक चार मंजिला मकान झुक गया. खतरे को देखते हुए पुलिस ने इसे खाली करवा लिया है. गुरुवार की सुबह से ही गुरुग्राम में बारिश आफत बनकर बरस रही है. भारी बारिश के कारण सड़कें जाम हो गईं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसी बीच गुरुग्राम सेक्टर-46 में मुसलाधार बारिश के कारण एक चार मंजिला बिल्डिंग झुक गई.
वहां के लोगों ने बिल्डिंग के झुकने की खबर पुलिस को दी जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया है. साथ ही लोगों को उसके नजदीक ने जाने की हिदायत दी है.
Haryana: Police vacated a four-storey building in Gurugram's Sector-46 after it bent on one side, following heavy downpour in the region. https://t.co/VgdYqvYacn pic.twitter.com/D6vJlZyPo2
— ANI (@ANI) August 20, 2020
बता दें कि गुरुवार की सुबह से हो रही बारिश ने पूरे गुरुग्राम शहर को डूबा दिया है. शहर के कई इलाके समंदर बन गए हैं. जलजमाव ऐसा कि लोगों को कार छोड़कर चलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा. इस बीच गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर दो दिन का अलर्ट जारी है.
गुरुग्राम में कल से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलभराव है तथा यातायात धीमी गति से चल रहा है। अतः आप सभी से हमारा अनुरोध है कि वे आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। असुविधा के लिए खेद है। @gurgaonpolice @dcptrafficggm
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) August 20, 2020
साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम की सड़कों पर दरिया जैसे नजारे हैं. यहां की गलियों में नावें चल रही हैं. दफ्तर के लिए निकले लोग लंबे जाम में फंस गए. लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और काम की वजह से घर से बाहर निकले लोग जगह-जगह जलभराव के कारण फंस गए.
Haryana's Faridabad continues to receive rainfall
IMD predicts 'Cloudy sky with the possibility of development of thunder or lightning' till 24th August for the area. pic.twitter.com/LeZMNjTR00
— ANI (@ANI) August 20, 2020
गुरुग्राम के पॉश इलाके सोहना रोड पर भारी बारिश से इतना पानी भर गया कि सड़कों पर गाड़ियों की जगह नाव चलानी पड़ी. गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर दोनों तरफ पूरी सड़क पानी में डूब गई है.
गुरुग्राम की सड़क पर सैलाब के बीच लोग
गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ घंटे में ही शहर में 130 मिमी बारिश हुई. गोल्फ कोर्स रोड पर अंडरपास भी पानी में डूब गया. सड़कों पर पानी की वजह से कई वाहन फंसे रहे और पुलिस कर्मी उन्हें हटाते देखे गए ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके.
गुरुग्राम की सड़क पर नाव
चंद घंटे की बारिश ने देश के साइबर सिटी को सैलाब सिटी में बदल दिया. सड़कों पर दूर-दूर तक पानी और जाम के सिवा कुछ नजर नहीं आ रहा. गुरुग्राम के लिए जाम की समस्या नियति बन चुकी है. बारिश होने पर ये किसी आपदा से कम नहीं होता. गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है. लोगों का ज्यादातर समय सड़क पर जाम में ही बीत जाता है. बारिश की तैयारियों को लेकर तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन महज कुछ घंटों की बारिश में सब पानी में डूब जाते हैं.
गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद सड़क पर सैलाब
गुरुग्राम में पानी भरने की समस्या की विपक्ष ने निंदा की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मनोहरलाल खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'खट्टर शासन में मिलेनियम सिटी गुड़गांव, ओह-गुरुग्राम. हम भी कितने भोले हैं कि यह सोच लेते हैं कि भाजपा शासन में नाम बदलना सारी बुराइयों के लिये रामबाण है.'