गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बाइक सवार कांवड़िए तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि दो कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे से गुस्साए कांवड़ियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया है. गुरुग्राम पुलिस के अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
इस घटना में जान गंवाने वाले कावंड़िए की पहचान राजस्थान के कोटपूतली के रहने वाले हेमंत मीणा के रूप में हुई है. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि राजस्थान जा रहे बाइक सवार डाक कांवड़िए गुरुग्राम के रामपुरा के नजदीक मंगलवार की सुबह करीब तीन बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए थे. इसमें एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.
हरियाणाः हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे 14 कांवड़िए, एक श्रद्धालु की मौत
सरकारी नौकरी और 50 लाख के मुआवजे की मांग
वहीं इस हादसे के विरोध में कांवड़िए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वह मृतक कांवड़िए के एक परिजन को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम की खबर के बाद दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाहनों को गुरुग्राम के राजीव चौक से ही ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, जबकि जयपुर से दिल्ली आ रहे वाहनों को KMPA यानी कुंडली-मानेसर-एक्सप्रेस वे और मानेसर के साथ लगते इलाकों से डायवर्ट किया जा रहा है.