scorecardresearch
 

फिर दरिया बनीं गुरुग्राम की सड़कें, डूबी कॉलोनियां, देखें बारिश से पानी-पानी मिलेनियम सिटी का हाल

Waterlogging In Gurugram: गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति है. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के नरसिंहपुर खंड और बसई और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के पास के इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला.

Advertisement
X
Waterlogged in Gurugram due to Heavy Rain
Waterlogged in Gurugram due to Heavy Rain

मिलेनियम सिटी नाम से मशहूर गुरुग्राम में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें जलभराव के कारण तालाब में तब्दील हो गईं. कॉलोनियों में सैलाब ने कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं. बारिश के बाद हर तरफ पानी ही पानी से सड़कों पर दरिया बहता दिखा. 

Advertisement

गुरुग्राम के पुलिस लाइंस, बस स्टैंड रोड, शीतला माता रोड, नरसिंहपुर सर्विस रोड, बसई चौक, खांडसा, संजय ग्राम रोड, सोहना रोड और सुभाष चौक, सेक्टर 30, 31, 40, 45, 47, 51, 22, 23, 4, 5, 12, 13 48 समेत कई इलाकों में जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला और वाहनों और पैदल चलने वालों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा. 

Waterlogged in Gurugram due to heavy rainfall

कई इलाके जलमग्न, आवाजाही में परेशानी
गुरुग्राम में रविवार को पूरे दिन लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति है. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के नरसिंहपुर खंड और बसई और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के पास के इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला. जिला प्रशासन की ओर से रात 8 बजे दिए गए अपडेट के अनुसार, गुरुग्राम में दिन में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई. वजीराबाद में अधिकतम 108 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Advertisement
Traffic in Grugram due to rain (Photo- 11 August PTI)

जिला प्रशासन के अनुसार, पुलिस लाइंस, बस स्टैंड रोड, शीतला माता रोड, नरसिंहपुर सर्विस रोड, बसई चौक, खांडसा, संजय ग्राम रोड, सोहना रोड और सुभाष चौक, सेक्टर 30, 31, 40, 45, 47, 51, 22, 23, 4, 5, 12, 13 48 समेत कई इलाकों में जलभराव के कारण यातायात जाम भी देखा गया. पैदल चलने वाले लोगों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा.

अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48), नरसिंहपुर चौक, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, वाटिका चौक, इफ्को चौक, सोहना रोड, बसई, खांडसा रोड और पटौदी रोड पर काफी भीड़भाड़ थी. वहीं, नगर निगम की ओर से कई इलाकों में पानी निकालने का काम भी किया.

Waterlogged in Gurugram (Photo- PTI)

गुरुग्राम समेत हरियाणा में आज भी होगी बारिश!
मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा के कई हिस्सों में आज यानी 12 अगस्त को भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने हरियाणा में 14 अगस्त तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत उत्तर भारत में 16 अगस्त तक मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement


 

Live TV

Advertisement
Advertisement