जाको राखे साइयां मार सके न कोई. ये कहावत गुरुग्राम के सेक्टर 82 में उस वक्त हकीकत में देखने को मिली, जब शाम साढ़े 4 और 5 बजे के बीच आसमानी बिजली गिरने का वीडियो वायरल हुआ. उस वीडियो में आसमानी बिजली का प्रकोप साफ तौर से देखा जा सकता है.
मामला वाटिका के सिग्नेचर विला का है. शुक्रवार की शाम हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. वहां काम कर रहे 4 माली एक पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी उन पर आसमानी बिजली गिर गई. यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
आसमानी बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े चार हॉर्टिकल्चर कर्मी चपेट में आ गए. वायरल वीडियो में चारों युवक एक साथ जमीन पर गिरते देखे जा सकते हैं. चारों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
गुरुग्राम के सेक्टर 82 में शाम पौने 5 बजे वाटिका के सिग्नेचर विला में आसमानी बिजली गिर गई. वहां काम करने वाले 4 माली इसकी चपेट में आ गए. हल्की बारिश की वजह से वे पेड़ के नीचे खड़े थे. यह घटना एक CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वे माली अब ठीक हैं.