scorecardresearch
 

गुरुग्राम के पार्क में पेड़ के नीचे खड़े थे चार मजदूर, आसमानी बिजली ने ऐसे मारा 'झपट्टा', वीडियो वायरल

मामला गुरुग्राम स्थित वाटिका के सिग्नेचर विला का है. शुक्रवार की शाम हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. वहां काम कर रहे 4 माली एक पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी उन पर आसमानी बिजली गिर गई. यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
बिजली पेड़ के नीचे खड़े 4 मालियों पर गिरी
बिजली पेड़ के नीचे खड़े 4 मालियों पर गिरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरुग्राम के सेक्टर 82 में गिरी आसमानी बिजली
  • बिजली की चपेट में आ गए चार माली
  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पूरी घटना

जाको राखे साइयां मार सके न कोई. ये कहावत गुरुग्राम के सेक्टर 82 में उस वक्त हकीकत में देखने को मिली, जब शाम साढ़े 4 और 5 बजे के बीच आसमानी बिजली गिरने का वीडियो वायरल हुआ. उस वीडियो में आसमानी बिजली का प्रकोप साफ तौर से देखा जा सकता है. 

Advertisement

मामला वाटिका के सिग्नेचर विला का है. शुक्रवार की शाम हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. वहां काम कर रहे 4 माली एक पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी उन पर आसमानी बिजली गिर गई. यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

आसमानी बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े चार हॉर्टिकल्चर कर्मी चपेट में आ गए. वायरल वीडियो में चारों युवक एक साथ जमीन पर गिरते देखे जा सकते हैं. चारों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

गुरुग्राम के सेक्टर 82 में शाम पौने 5 बजे वाटिका के सिग्नेचर विला में आसमानी बिजली गिर गई. वहां काम करने वाले 4 माली इसकी चपेट में आ गए. हल्की बारिश की वजह से वे पेड़ के नीचे खड़े थे. यह घटना एक CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वे माली अब ठीक हैं.

Advertisement

pic.twitter.com/l39smMMQ5S

जानकारी के मुताबिक आसमानी बिजली की गड़गड़ाहट से सब लोग अपने अपने घरों में थे. इसी दौरान वहां काम कर रहे चार माली इस बूंदाबांदी और आसमानी बिजली से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी अचानक आसमानी बिजली आग की लपटों की तरह आसमान से इन चारों मालियों के ऊपर गिर पड़ी. 

आनन-फानन में सभी को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि बिजली गिरने की वायरल हो रही वीडियो में आग की भयंकर लपटों को गिरते साफ दिखा जा सकता है. सौभाग्यवश चारों माली बिल्कुल सुरक्षित हैं.

उनकी पहचान शिवदत्त पुत्र देवदत्त निवासी अलीगंज, लाली पुत्र कल्लू ,रामप्रसाद पुत्र सुंदर और सुपरवाइजर अनिल निवासी लोहागढ़ हैं, अनिल बिजली से झुलस गए थे और अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने 2 साल से घर आ रहा था स्कूल टीचर, फेल करने की धमकी देकर 1 साल तक करता रहा रेप

दोस्ती, साजिश और ठगीः लड़कियों को इमोशनल ब्लैकमेल कर वसूलता था पैसा, ऐसे खुली पोल

इंदौर: इस लुटेरी दुल्हन की तलाश में कई राज्यों की पुलिस, ऐसे लगाती थी चूना

 

Advertisement
Advertisement