scorecardresearch
 

गुरुग्रामः सोसायटी में कुत्ते को घुमाने निकला युवक, गार्ड ने टोका तो डंडे से पीटा, घटना CCTV में कैद

गुरुग्राम के सेक्टर-22 में शनिवार देर रात कुत्ते को घुमाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद एक युवक ने गार्ड को डंडों से बुरी तरह पीटा. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले अभी तक शिकायत नहीं मिली है. कुत्तों को लेकर विवाद की यह पहली घटना नहीं है.

Advertisement
X
गार्ड से मारपीट करता युवक. (Photo: Video Grab)
गार्ड से मारपीट करता युवक. (Photo: Video Grab)

गुरुग्राम के पालम विहार इलाके में कुत्ते को घुमाने के विवाद में गार्ड के साथ डंडों से मारपीट की गई. यह घटना गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि यह मामला शनिवार देर रात का है. घटना को लेकर पुलिस को अभी तक शिकायत नहीं मिली है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 22 पालम विहार की है. यहां गार्ड ने कुत्ते घुमाने को लेकर टोक दिया तो डॉग ऑनर युवक ने गार्ड पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे गार्ड को गंभीर चोटें आईं हैं.

यहां देखें Video...

घटना के बाद तुरंत गार्ड को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सेक्टर 22 के D ब्लॉक के गार्ड मोहित का कहना है कि पीड़ित गार्ड उपेंद्र को काफी चोट लगी है, जिसके चलते वह अभी भी ड्यूटी पर नहीं आया है. 

दरअसल, पालम विहार सेक्टर 22 के D ब्लॉक में गार्ड उपेंद्र की ड्यूटी थी. बीते शनिवार को उपेंद्र ड्यूटी पर लगा था. उसी दौरान एक युवक कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर आया था. जब गार्ड ने उसे टोक दिया, तो वह आग बबूला हो गया. उसका गार्ड के साथ विवाद हो गया.

Advertisement

युवक ने गार्ड को डंडे से बुरी तरह पीटा

गुस्साए युवक ने उपेंद्र पर डंडे से हमला कर दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद तो हुई, लेकिन मामले की शिकायत गुरुग्राम पुलिस से नहीं की गई है. बता दें कि कुत्तों को लेकर विवाद की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामलों में मारपीट हो चुकी है. डॉग बाइट के भी तमाम मामले सामने आते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement