साइबर सिटी गुरुग्राम के गांव धनवापुर में सिथित हुड्डा के एसटीपी प्लांट में ब्लास्ट होने से अफरा तफरी मच गई. बताया जा है कि धमाका इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई. धमाका सुबह करीब 10 बजे के आसपास हुआ.
एसटीपी प्लांट में धमाके के दौरान काम कर रहे ठेकेदार के 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. हालांकि धमाका किस कारण से हुआ इसकी जांच की जा रही है. धमाके के बाद एसटीपी की यूनिट को बंद कर दिया गया है.
साइबर सिटी के गांव धनवापुर स्थित एसटीपी प्लांट में रोजाना की तरह काम चल रहा था . एसटीपी के एक प्लांट में रिपेयर का काम किया जा रहा था . बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे जब ठेकेदार के कर्मचारी इस प्लांट में कार्य कर रहे थे तो अचानक से जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि प्लांट की छत दो हिस्सों में बिखर गई.
धमाके की वजह से वहां काम कर रहे ठेकेदार के 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. प्लांट में धमाका होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशाशन और हुडा के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए. वहीं इस हादसे में घायल हुए तीनों कर्मचारियों को गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहा एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
धमाके की वजह साफ नहींः SDO
जीएमडीए के एसडीओ सुरेंद्र कौशिक की माने तो धमाके की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. धनवापुर में हुडा के एसटीपी प्लांट में पूरे शहर के सीवरेज का पानी ट्रीटमेंट के लिए जमा किया जाता है, जिसके बाद इसे कंस्ट्रक्शन साइट्स और पेड़-पौधों में पानी देने जैसे कामों के लिए तैयार किया जाता है. एसडीओ सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि यहां पर और भी इस तरह के टनल है ,जहां इस तरह सीवरेज का पानी इकट्ठा किया जाता है, लेकिन जिस टनल में यह धमाका हुआ उसे 15 दिन पहले ही खाली करा दिया गया था तो यह एक वजह हो सकती है कि टनल में गैस बन गई हो, जिसकी वजह से धमाका हुआ हो.
देखें: आजतक LIVE TV
फिलहाल घायलों को गुरुग्राम के सरकारी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं विशेषज्ञ टीमों को भी इस धमाके के बाबत सूचना भेज दी गई है. विशेषज्ञों द्वारा जांच किए जाने जाने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आखिर इस धमाके की वजह क्या रही.