scorecardresearch
 

लॉरेंस गैंग के 5 शूटर्स चढ़े गुरुग्राम STF के हत्थे, निशाने पर था गैंगस्टर कौशल चौधरी का करीबी

लॉरेंस गैंग के पांच शूटर्स को गुरुग्राम एसटीएफ (Gurugram STF) ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें से मुख्य शूटर की गिरफ्तारी गुरुग्राम से हुई है और बाकियों को पंजाब से हिरासत में लिया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि सभी गैंगस्टर कौशल चौधरी के खासमखास को मारने वाले थे. इससे पहले ही एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर दिया. सचिन गौदा की हत्या के बाद से ही लॉरेंस गैंग कौशल चौधरी के पीछे पड़ा हुआ है.

Advertisement
X
लॉरेंस गैंग के शूटर्स गिरफ्तार
लॉरेंस गैंग के शूटर्स गिरफ्तार

Crime News: गुरुग्राम  एसटीएफ ने गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग (Lawrence Vishwanoi gang) के 5 शूटर्स को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 अत्याधुनिक ग्लोक पिस्टल भी बरामद किया गया है. इसकी कीमत 12 से 15 लाख रुपये तक बताई जा रही है. इनके निशाने पर गैंगस्टर कौशल चौधरी का खासमखास था. वहीं देविंदर बंबिहा के एक आदमी को भी इन्हें मारना था. यह बात पूछताछ के दौरान शूटरों ने पुलिस को बताई.

Advertisement

एसटीएफ डीएसपी प्रीतपाल सिंह सांगवान ने बताया कि भिवानी के रहने वाले दिनेश उर्फ दीनू को गुरुग्राम के फरुखनगर से, तो वहीं बाकी चार शूटर्स को पंजाब के अभोर जिला फाजिल्का से गिरफ्तार किया गया है. इनमें पंजाब के रहने वाले जगदीश उर्फ जग्गू, विष्णु, दिल्ली के रहने वाले प्रदीप उर्फ संजय, यूपी कोसी के रहने वाले सागर को गिरफ्तार किया है. शुरुआती तफ्तीश में शूटर्स ने खुलासा किया कि इन्हें गुरुग्राम में गैंगस्टर कौशल चौधरी के खासमखास और पंजाब के देविंदर बंबिहा गैंग के खासमखास की विकेट (हत्या)गिरानी थी. 

क्रिकेट बुकी सचिन गौदा की हत्या के बाद से ही स्क्रिप्ट हो रही थी तैयार
बीते दिनों गुरुग्राम के क्रिकेट बुकी सचिन गौदा की रोहतक के लखमाजरा के होटल पर गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी. तभी से गैंगस्टर कौशल चौधरी के शूटर्स और खासमखास लॉरेन्स गैंग और रोहित गौदारा के निशाने पर हैं. इसके लिए बाकायदा पूरी स्क्रिप्ट तैयार की गई थी.  इस खूनी स्क्रिप्ट पर  गैंगस्टर रोहित गौदारा काम कर रहा था. डीएसपी एसटीएफ प्रीतपाल सिंह की मानें तो फरुखनगर इलाके से भिवानी के रहने वाले रोहित गौदारा का शार्प शूटर दिनेश उर्फ दीनू को गिरफ्तार किया गया. दीनू इस खूनी कहानी का मुख्य सूत्रधार था. 

Advertisement

दीनू की निशानदेही पर पंजाब से हुई गिरफ्तारी
डीएसपी ने बताया कि दीनू के पास से ग्लोक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इसी दिनेश उर्फ दीनू ने पूछताछ में खुलासा किया कि 4 शूटर्स पंजाब के फाजिल्का में रोहित गौदारा के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. बस इसी सूचना पर पंजाब में रेड कर इन कुख्यात शूटर्स को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. इससे पहले गुरुग्राम पुलिस लॉरेंस के 9 शूटर्स को हरियाणा पुलिस की वर्दी और अत्याधुनिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था. 

कौशल चौधरी की हत्या की भी हुई थी प्लानिंग
उस वक्त जब लॉरेंस गैंग के शूटर्स गिरफ्तार हुए थे तो  गुरुग्राम पुलिस ने इस सनसनीखेज सूचना पर पर्दा डाले रखा. लेकिन अब खुलासा हुआ है. उस वक्त भी गैंगस्टर लॉरेन्स और रोहित गौदारा ने गैंगस्टर कौशल चौधरी और गैंगस्टर अमित डागर को पुलिस कस्टडी में ही मारने की साजिश रची थी. लेकिन इससे पहले की शूटर्स के नापाक इरादे कामयाब हो पाते, गुरुग्राम पुलिस ने रेड कर शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement