गुरुग्राम के सेक्टर-59 में बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में सनबर्न फेस्टिवल चल रहा था. इसमें नीदरलैंड के एक कलाकार का म्यूजिक कंसर्ट था. इस प्रोग्राम में 10 हजार लोग इकट्ठे हुए थे. इस दौरान अचानक बिजली गुम हो गई, जिसके बाद 72 लोगों के मोबाइल चोरी हो गए. पुलिस ने इस मामले में मोबाइल के गुमशुदगी का केस दर्ज किया है.
डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में सनबर्न फेस्टिवल से अचानक बिजली गुम हुई तो कई लोगों के फोन गायब मिले.
कंसर्ट से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा
उन्होंने कहा, इस मामले में सेक्टर 65 पुलिस स्टेशन को रविवार देर रात सात लोगों से शिकायत मिली थी, जिन्होंने दावा किया कि उनके मोबाइल फोन फेस्टिवल से चोरी हो गए. जिसके बाद पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए 12 लोगों के एक गिरोह को पकड़ा है, जिनसे दो मोबाइल बरामद हुए हैं.
नोएडा के लोगों के भी फोन चोरी
उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हिमांशु विजय सिंह ने कहा कि उनका और उनकी पत्नी अवंतिका पोद्दार दोनों के मोबाइल इस फेस्टिवल में चोरी हो गए. पुलिस को दी अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि लक्ष्य रावल, अर्जुन काचरू, सौम्य ज्योति हलदर, सार्थक शर्मा और करण चौहान के मोबाइल फोन भी चोरी हो गए थे.
लोगों ने बताया- कैसे हुआ मोबाइल चोरी
शौर्य गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ कार्यक्रम में वीआईपी लेन में थी, जब रात 8.20 बजे उनमें से एक ने कहा कि उनका मोबाइल गायब है. अंधेरा होने के कारण वह अपने ही मोबाइल की फ्लैश लाइट से अपना मोबाइल ढूंढने लगा, लेकिन नहीं मिला. इसके 10 मिनट बाद ही गुप्ता को भी अपना फोन गायब मिला.