scorecardresearch
 

गुरुग्राम : जुमे की नमाज से पहले फहराया तिरंगा, लिया वतन की रक्षा का संकल्प

इन दिनों देश आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न में डूबा है. इस बीच गुरुग्राम से बहुत ही सुकून भरी तस्वीरें और वीडियो सामने आया है. यहां जुमे की नमाज से पहले एक समूह ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया और बाद में वतन की रक्षा के लिए संकल्प भी किया.

Advertisement
X
जुमे की नमाज से पहले फहराया तिरंगा
जुमे की नमाज से पहले फहराया तिरंगा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरुग्राम के सेक्टर 29 में फहराया गया तिरंगा
  • देश की तरक्की के लिए नमाजियों ने दुआ की

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से आजादी के जश्न में डूबी बेहद सकून भरी तस्वीरें और वीडियो सामने आया है. यहां सैकड़ों नमाजियों ने जुमे की नमाज से पहले तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया. इसके बाद वतन की रक्षा का संकल्प लिया और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए.

Advertisement

गुरुग्राम में जुमे की नमाज से पहले 6 से 7 जगहों पर तिरंगा फहराया गया. ये तस्वीरें सेक्टर 29 में उस जगह की है जिसे जिला प्रशासन ने जुमे की नमाज के लिए चिन्हित किया है. हाल में गुरुग्राम में नमाज को लेकर काफी विरोध देखने को मिला था. इसके बाद जिला प्रशासन ने जुमे की नमाज के लिए 6-7 जगहों को चिन्हित किया था. उसके बाद नमाज की ऐसी तस्वीरें आना वाकई में सुकूनभरा है. देश अभी आजादी के 75 साल पूरे होने का अमृत महोत्सव बना रहा है, ऐसे में नमाज से पहले तिरंगा फहराया जाना इस मौके को और खूबसूरत बना देता है. 

इस बारे में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजाका खान का कहना है कि जहां देश आजादी की 75वीं जयंती मनाने जा रहा है. 'हर घर तिरंगा' फहराने की तैयारियां चल रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस बार जुमे की नमाज से पहले तिरंगा फहराने का फैसला किया. साथ ही तय किया कि राष्ट्रगान के बाद ही जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी.

Advertisement

नमाज के बाद वतन की रक्षा का संकल्प लिया गया. वहीं भारत की उन्नति और तरक्की की दुआएं भी की गईं. राजाका खान ने बताया कि अगर कोई भी ताकत इस देश को कमजोर करने की कोशिश करेगी, इसकी ओर गलत नजर से उठाकर देखेगी तो हम उसका माकूल जवाब देंगे. हमारे पुरखों ने इस जमीन को अपने खून से सींचा है.

Advertisement
Advertisement