गुरुग्राम में रविवार सुबह अचानक अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई है. द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रहे एलिवेटेड फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई जिसमें तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सुबह 6-7 बजे की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने ही फ्लाईओवर की स्लैब गिरने की प्रसाशन को सूचना दी. दौलताबाद और बजघेड़ा के बीच बन रहे फ्लाईओवर की स्लैब गिरी है. यह हादसा गुरुग्राम से दिल्ली द्वारका तक बन रहे एलिवेटेड फ्लाईओवर पर हुआ है.
फ्लाईओवर की स्लैब गिरने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि इस हादसे तीन मजदूर घायल हो गए हैं जो वहां काम कर रहे थे. घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Haryana: Under construction flyover on Gurugram-Dwarka Expressway near Daulatabad collapses; 2 workers have been injured. Details awaited. pic.twitter.com/EAkvNOL0ay
— ANI (@ANI) March 28, 2021
बीते दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री ने द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण का काम मे तेजी लाने के आदेश दिये थे. इससे पहले सोहना रोड पर बन रहा एलिवेटेड फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई थी.
गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर के हिस्से गिरने की बात रही हो या फिर राम पूरा फ्लाईओवर का पैच गिरने की बात, साइबर सिटी में गिरते फ्लाईओवर या पैच का मुद्दा हमेशा से गर्म रहा है.
इससे पहले, पिछले साल अगस्त में गुरुग्राम के साउथ सिटी 2 मोड़ पर एलिवेटेड कॉरिडोर का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया था. इसमें 2 श्रमिक घायल हो गए था. उस दौरान एलिवेटेड कॉरिडोर का टूटा हिस्सा लगभग 40 फीट नीचे गिरा तो ऊंचाई पर दूसरा स्लैब झुक गया.