हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां सेक्टर-5 इलाके में एक महिला की कथित तौर पर छत से धक्का देकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति और ससुराल वालों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, मृतक महिला के भाई तरेश विजयरन ने शिकायत में कहा कि 30 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन ऋतु छत से गिर गई और उसकी मौत हो गई. तरेश का आरोप है कि ऋतु के ससुराल में उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
तरेश का कहना है कि पिछले सोमवार को बहन ऋतु ने फोन पर रोते हुए बताया था कि उसका पति रोहित, सास कांता और ससुर राजबीर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात: शख्स ने की पत्नी और 4 बेटियों की निर्मम हत्या, बेटे ने भी दिया साथ
इस घटना के कुछ ही दिनों बाद खबर मिली कि ऋतु ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, तरेश का आरोप है कि बहन को चौथी मंजिल से धक्का दिया गया, जिससे उसकी मौत हुई. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में शिकायत के आधार पर सेक्टर-5 पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी रोहित और उसके पिता राजबीर को गिरफ्तार कर लिया है, मां कांता को भी हिरासत में लिया है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.