गुरुग्राम में शादी से इनकार करने पर एक युवक ने 24 वर्षीय महिला को सिर में गोली मार दी. पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर 37 में हुई. पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करती थी, उसे गोली मारी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.
आरोपी पहले से बनाता था दबाव
पीड़िता राधा (24) की शादी उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के किशनपुर गांव के एक व्यक्ति से हुई थी. लेकिन वैवाहिक विवाद के कारण वह दो साल पहले अपनी दो बेटियों के साथ गुरुग्राम शिफ्ट हो गई.
राधा के पिता के अनुसार, आरोपी उपेंद्र (जो उसी गांव का रहने वाला है) उसे परेशान कर रहा था. पहले दोनों एक साथ ट्यूशन पढ़ाते थे, लेकिन शादीशुदा होने के कारण राधा ने उससे दूरी बना ली थी.
बार-बार शादी के लिए दबाव डाल रहा था आरोपी
राधा के पिता ने बताया कि उपेंद्र लगातार बेटी पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था. उसने फोन पर बात करनी बंद कर दी और नंबर भी ब्लॉक कर दिया. इस बात से नाराज उपेंद्र ने शुक्रवार को राधा को उसके काम पर जाते समय रोका और गोली मार दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उपेंद्र को गुरुग्राम के सेक्टर 37 से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब हमले में इस्तेमाल हथियार की तलाश कर रही है.