हरियाणा के जींद जिले के गांव गैंडा खेड़ा कन्या गुरुकुल में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की भिवानी जिले की छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
इस मामले को लेकर गुरुवार को गांव के लोगों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता खेड़ा खाप के प्रधान भरत सिंह और गुरुकुल कमेटी उपप्रधान रणधीर सिंह ने की. इस मामले को लेकर अब रविवार को गुरुकुल में पांच गांवों की पंचायत होगी.
पंचायत में छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनके पास उनकी बेटी का फोन आया कि गुरुकुल के प्रबंधक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. छात्रा ने परिजनों को बताया कि वह हर रोज की तरह खाना खाकर गुरुकुल के हॉस्टिल में सो गई. रात करीब साढ़े 11 बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो वह उल्टी करने के लिए नीचे बाथरुम में चली गई.
छात्रा का आरोप है कि बाथरुम में गुरुकुल प्रबंधक आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. गुरुकुल प्रबंधक ने उसका हाथ पकड़ लिया. छात्रा ने यह बात प्राचार्या भंतो देवी के और अपने परिजनों को बताई.
कन्या गुरुकुल प्राचार्या भंतो देवी ने बताया कि छात्रा ने गुरुकुल प्रबंधक पर छेड़छाड़ के आरोप की शिकायत की थी. छात्रा और उसके परिजनों की मांग पर गुरुकुल कमेटी द्वारा उन्हें निष्कासित कर दिया है. अब छात्रा व उसके परिजन संतुष्ट हैं.
-इनपुट भाषा