scorecardresearch
 

हरियाणा: अनिल विज ने दफ्तर के बाहर पकड़ा 'जासूस', अपनी ही सरकार पर लगाया आरोप

हरियाणा के खेल और स्वास्थ मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में सिविल सेक्रेटेरियट में अपने कमरे के बाहर लॉबी में एक शख्स को संदेहास्पद तरीके से तांका झांकी करते पकड़ा.घटना के बाद उन्होंने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाया कि वो राज्य के मंत्रियों की जासूसी करवा रही है.विज ने पद से इस्तीफा देने की भी धमकी दी है.

Advertisement
X
अनिल विज (फाइल फोटो)
अनिल विज (फाइल फोटो)

हरियाणा के खेल और स्वास्थ मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में सिविल सेक्रेटेरियट में अपने कमरे के बाहर लॉबी में एक शख्स को संदेहास्पद तरीके से तांका झांकी करते पकड़ा.घटना के बाद उन्होंने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाया कि वो राज्य के मंत्रियों की जासूसी करवा रही है.विज ने पद से इस्तीफा देने की भी धमकी दी है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर लगभग 3 बजे विज ने सीआईडी कर्मचारी को घूमते पकड़ लिया.फिर उसका कॉलर पकड़ अपने कमरे में घसीटकर ले गए और उससे सवाल किए. डीजीपी मौके पर पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ.

मामले पर सीएम मनोहरलाल खट्टर खामोश
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मामले पर जब प्रतिक्रिया मांगी गई तब उन्होंने चुप्पी साध ली.रोहतक में एक निजी समारोह में पहुंचे खट्टर से मीडिया ने जैसे ही विज के आरोपों पर सवाल किया वो बिना कुछ बोले गाड़ी में बैठ चले गए.

Advertisement
Advertisement