scorecardresearch
 

ऑफिस में बुलाकर करता था छेड़छाड़, 50 छात्राओं की शिकायत के बाद प्रिंसिपल को पुलिस ने दबोचा

हरियाणा के जींद में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को छात्राओं से छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. 50 से ज्यादा छात्राओं ने शिकायत की थी कि स्कूल के प्रिंसिपल उनके साथ ऑफिस में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत किया करते थे. जानकारी सामने आने के बाद प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया था जिसके बाद वो फरार हो गया था.

Advertisement
X
ये सांकेतिक तस्वीर है
ये सांकेतिक तस्वीर है

दिल्ली से सटे हरियाणा के जींद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जींद के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को 50 से ज्यादा छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. मामले की जांच कर रहे पांच सदस्यीय स्पेशल टीम के प्रमुख, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार भाटिया ने बताया कि, आरोपी प्रिंसिपल को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.'

Advertisement

अधिकारी ने कहा, 'आरोपी प्रिंसिपल पांच दिनों से भाग रहा था, लेकिन हमारी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे (जींद में) अदालत में पेश किया जाएगा और हम आगे की जांच के लिए उसकी पुलिस रिमांड की मांग करेंगे.'

बता दें कि हरियाणा राज्य महिला आयोग ने इसकी जानकारी दी थी और कहा था कि जींद के सरकारी स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं से प्रिंसिपल ने यौन उत्पीड़न किया है. यौन उत्पीड़न के आरोप पर जींद प्रशासन ने प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया था. इसके कुछ दिनों बाद हरियाणा पुलिस ने सोमवार को स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

इस घटना को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने पंचकुला में कहा था, 'हमें छात्राओं से प्रिंसिपल के खिलाफ 60 लिखित शिकायतें मिली हैं. इनमें से 50 शिकायतें लड़कियों की हैं जिन्होंने आरोपियों के हाथों शारीरिक शोषण की बात कही है.' दस अन्य लड़कियों ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें पता था कि प्रिंसिपल ऐसी चीजों में शामिल हैं.'

Advertisement

जींद जिले की पुलिस ने सोमवार को प्रिंसिपल के आईपीसी की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 342  और बच्चों को यौन उत्पीड़न से संरक्षण के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. POCSO एक्ट को भी इस मामले में जोड़ा गया है.

रेनू भाटिया ने कहा था कि सभी शिकायतकर्ता नाबालिग थे. पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि आरोपी प्रिंसिपल उन्हें अपने ऑफिस में बुलाता था और 'अश्लील हरकतें करता था'. सूत्रों ने बताया कि स्कूल की छात्राओं के एक समूह ने कथित तौर पर हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर अपनी आपबीती बताई थी.

छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर जींद के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने एक सप्ताह पहले कहा था कि प्रिंसिपल छात्राओं से अश्लील हरकतें करते थे जो काफी गंभीर मामला है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement