पशुओं की स्टडी के नाम पर हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ की अगुआई में 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दो हफ्ते के दौरे पर विदेश जा रहा है. ये प्रतिनिधिमंडल 6 जून से 19 जून तक तीन देशों के दौरे पर रहेगा. प्रतिनिधिमंडल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी का दौरा करेगा.
प्रतिनिधिमंडल में कृषि मंत्री के साथ जाने वालों में विधायक और ब्यूरोक्रेट्स शामिल हैं. सरकारी रिकॉर्ड्स में दौरे का उद्देश्य पशुपालन से जुड़े मुद्दों पर स्टडी करना है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक दौरे में ज्यादा फोकस गाय की स्टडी पर ही रखा जाएगा. विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में कृषि मंत्री धनखड़ के अलावा विधायकों में सुभाष चंद्र, टेक चंद शर्मा और मूल चंद शर्मा शामिल हैं.
प्रतिनिधिमंडल में आठ अधिकारी भी जा रहे हैं. इनमें हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल डेवेलपमेंड बोर्ड की चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत, बोर्ड के मुख्य प्रशासक डॉ जे गणेशन आईएएस और बोर्ड के सीएमईओ राजकुमार बेनीवाल शामिल हैं. इनके अलावा विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारियों के नाम हैं- लाइव स्टॉक डेवेलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन ऋषि प्रकाश, निदेशक विकास और पंचायत अशोक कुमार मीणा आईएएस, महानिदेशक कृषि विभाग डी के बेहरा आईएएस, महानिदेशक बागबानी विभाग अर्जुन सिंह सैनी और महानिदेशक पशुपालन और डेरी विभाग जी एस जाखड़.