अब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी जन धन योजना के तहत 100 फीसदी परिवारों के खाते खोलने का दावा किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल
खट्टर ने शुक्रवार को यह दावा किया. अब तक 8.39 करोड़ खाते
उन्होंने बैंकरों की एक बैठक में कहा कि राज्य ने जन धन योजना के तहत 48 लाख 57 हजार 524 परिवारों के खाते खोले हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हाल ही में एक विज्ञापन जारी करके ऐसा दावा किया था. हालांकि जमीनी जांच में यह दावा झूठा निकला और फिर सरकार को इस पर सफाई भी देनी पड़ी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त को जन धन योजना पेश की थी. हरियाणा सरकार की ओर से एक बयान में कहा गया कि 26 अक्टूबर को जब खट्टर ने सीएम पद संभाला, उस दिन तक राज्य में 67 फीसदी परिवारों के ही बैंक खाते थे.