देशभर में बे-मौसम बारिश से खेतों में फसल बर्बाद हो चुकी है, वहीं किसान हताश होकर आत्महत्या कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने अपमानजनक बयान दे दिया है. धनखड़ ने कहा कि जो किसान आत्महत्या करते हैं वो कायर होते हैं.
कृषि मंत्री ने बुधवार को किसानों के सुसाइड करने के बाबत पूछे एक सवाल के जवाब में कहा, 'जो सुसाइड करते हैं, वो कायर लोग होते हैं. यह अपराध होता है और सरकार ऐसे लोगों के साथ नहीं है.'
गौरतलब है कि प्रदेश में बीजेपी नीत मनोहर लाल खट्टर की सरकार है और कृषि मंत्री धनखड़ का यह बयान ऐसे समय आया है, जब केंद्र की एनडीए सरकार मुश्किल परिस्थितियों में खुद को किसानों के साथ बता रही है. मंत्री का यह बयान विपक्ष के लिए बड़ा मुद्दा बन सकता है, क्योंकि मोदी सरकार पहले ही भूमि बिल और मुआवजे को लेकर सदन से सड़क तक विपक्ष के निशाने पर है.