बल्लभगढ़ के निकिता तोमर हत्याकांड के मामले पर विधानसभा में बोलते हुए अनिल विज ने एसआईटी से लव जिहाद के एंगल से भी जांच करने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सूबे की खट्टर सरकार लव जिहाद को लेकर राज्य में कानून बनाने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हिमाचल प्रदेश सरकार से जानकारी भी मांगी गई है.
विधानसभा में बोलते हुए अनिल विज ने कहा, 'मैंने बल्लभगढ़ मामले में एसआईटी से लव जिहाद के एंगल से भी मामले की जांच करने को कहा है. प्यार के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन के कई मामले सामने आ रहे हैं. हमें इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है. अभियुक्त तौसिफ एक रसूखदार राजनीतिक परिवार से है.'
I asked SIT in Ballabhgarh case, to investigate case from 'Love Jihad' angle. Many conversion cases are coming to light where the person was trapped in love. We need to take this issue seriously. Accused Tauseef belongs to a strong political family: Haryana Home Minister Anil Vij pic.twitter.com/QWeo1UQztq
— ANI (@ANI) November 6, 2020
विज ने कहा कि इस मामले में जल्द एक चालान दाखिल किया जाएगा और इसे सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सूचीबद्ध किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई है. विज ने कहा कि आरोपी तौसिफ एक बड़े परिवार से है और घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया था. निकिता के परिवार का आरोप है कि तौसिफ निकिता पर धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहा था.